आजसू नेता अशोक गहलौत ने प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा
प्रतापपुर(चतरा)। रविवार को आजसू नेता अशोक गहलौत ने प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रखंड के जोगीयारा पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर, जोतडीह, महकमपुर, घुज्जी, गिद्दा आदि गांवों में पार्टी पंचायत अध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी के संग अभियान चलाकर श्री गहलौत नें आजसू के नीति एवं सिद्धांत से आम लोगों को अवगत कराया, साथ ही इस दौरान विभिन्न गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं से श्री गहलौत को अवगत कराया। किसानों ने बताया कि इस वर्ष वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्र में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्री गहलोत ने संबंधित अधिकारियों और मंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया। इसके अलाव श्री गहलोत टंडवा पंचायत अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में भावी विधानसभा उम्मीदवार श्री गहलौत नें जमुआ, पथरा, कर्माचक एवं टंडवा आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुवे। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि कार्य पर आश्रित हम सभी के साथ अन्याय हो रहा है, सिंचाई का संसाधन टंडवा डैम मूल आधार के रूप में विद्यमान रहा है परन्तु वर्तमान में क्षतिग्रस्त होने से और भयावह जल संकट उत्पन हो गया है। सभी ने यथा शीघ्र डैम की मरमत्ती कराने की मांग की। दौरे में श्री गहलौत के साथ संतोष यादव, रंजीत यादव, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, शंकर पासवान, रविंद्र यादव, कैलाश यादव, सोहन भारती, विनय यादव, रवि सिंह, राजेश ठाकुर, वीरेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत यादव, दिलीप पासवान, संतोष सिंह, इकबाल असगर, दरगाही खान, पोखन दांगी, खुर्शीद आलम, मनोज शाह पूर्व मुखिया आदि शामिल थे।