मगध परियोजना में सुरक्षा जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, सुरक्षा मानकों के पालन करने वाले कर्मी किये गए पुरस्कृत
टंडवा (चतरा)। रविवार को सीसीएल के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध-संघमित्रा परियोजना क्षेत्र के चमातु पैच में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए संबंधितों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खदानों में सुरक्षा के महत्वों को प्रदर्शित करते हुए झारखंड फिल्म व थिएटर अकादमी से संबंधित रांची के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जहां बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी, ठेकेदार, मजदूर एवं आसपास के ग्रामीण भी शामिल हुए। लोगों ने सुरक्षा संबंधित मानकों के संदर्भ में दी गई जानकारी को बखूबी समझकर खदानों में काम करने के वक्त सुरक्षा का पूरा अनुपालन करने का संकल्प लिया। साथ हीं मौजूद वरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय कर्मचारियों, ठेकेदार मजदूरों में से सर्वश्रेष्ठ चयनितों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जीएम नृपेन्द्र नाथ, पीओ सदाला सत्यनारायणा, खान प्रबन्धक मो. अकरम, सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।