न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के बारियातू, इचाक, बांय, गंगापुर सहित आधा दर्जन गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवास के लाभुकों से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने की मुलाकात। इस दौरान बीडीओ ने आवास लाभुकों को जल्द ही आवास पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2017 व 18 वाले आवास लाभुक एक सप्ताह के अंदर आवास को पूर्ण करें, पूर्ण नहीं करने वाले लाभुको पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ के साथ प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटर फरहत नाजनी, पंचायत सेवक कमलेश कुमार वर्मा सहित अन्य शामिल थे।