https://youtu.be/QttkUorh0JA
न्यूज स्केल डेस्क
रांचीः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 20 जून 2023 को रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली तथा प्रगति की प्रार्थना की। मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने राज्य वासियों को भक्ति एवं समर्पण का पर्व रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, पूर्व केंद्रिय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक नवीन जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
https://youtu.be/6PSn17txNZc
वहीं जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने बात-चीत करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ की कृपा राज्यवासियों पर बनी रहे।