चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न राजस्व कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सरकारी भूमि के नामांतरण, जमाबंदी से जुड़े प्रतिवेदन, एफआरए/एनओसी प्रस्ताव, छूटे हुए प्लॉटों की छळक्त्ै पोर्टल पर प्रविष्टि, ई-जन समाधान पोर्टल की स्थिति, भूमि सीमांकन (डिमार्केशन) रिपोर्ट, राजस्व संग्रहण, ई-कोर्ट, म्यूटेशन तथा भारत माला परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। राजस्व संग्रहण को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी भवनों का प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन पंजी-2 में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। एफआरए/एनओसी मामलों की समीक्षा में उपायुक्त ने आपसी समन्वय के साथ शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा जन शिकायत पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं प्राथमिकता आधारित निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने तथा काउंटर एफिडेविट सहित सभी प्रक्रियाओं के त्वरित निष्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने समाहरणालय भवन, इंडस्ट्रियल पार्क, मंडल कारा, सोलर पार्क सहित अन्य विकास परियोजनाओं हेतु चिन्हित भूमि से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में राजस्व कार्यों में बेहतर प्रगति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंचल अधिकारी सविता सिंह (इटखोरी) को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह सहित सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

On: January 17, 2026 9:08 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785395
Total views : 2478831