हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी की तलहटी स्थित हटवारिया में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन दूसरी बार रामदेव सिंह भोक्ता के जिला अध्यक्ष बनने पर किया गया। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया तथा माला व बुके पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मां कालेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के हाथों को और मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युगल सिंह, कपिल पासवान, मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील दास, सिकंदर कुमार, अशर्फी सिंह, मुन्ना सिंह, टुनटुन सिंह, गुंजित सिंह, नीतीश कुमार, अशोक सिंह, सूर्यदेव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

On: January 18, 2026 1:12 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785395
Total views : 2478831