खेल जगत को झकझोर देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। फरीदाबाद में एक राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच पर नाबालिग खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता खिलाड़ी के अनुसार, वह वर्ष 2017 से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही है और अगस्त 2025 से भारतीय शूटिंग टीम से जुड़े एक कोच से ट्रेनिंग ले रही थी। आरोप है कि कोच उसे अलग-अलग शहरों—मोहाली, पटियाला, देहरादून और दिल्ली—में शूटिंग ट्रेनिंग के लिए बुलाता था।
16 दिसंबर को दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में उसका नेशनल मैच था। दोपहर करीब 12 बजे मैच समाप्त होने के बाद जब वह घर जाने लगी, तो कोच ने “मैच डिस्कस करने” के बहाने उसे रोक लिया।
होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म—पीड़िता का आरोप
पीड़िता के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे कोच ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे सूरजकुंड स्थित एक होटल की लॉबी में बुलाया। वहां से कोच उसे तीसरी मंजिल के एक कमरे में ले गया। आरोप है कि बातचीत के दौरान जब किशोरी ने घर जाने की बात कही, तो कोच ने “बैक क्रैक” करने का बहाना बनाया। मना करने पर कोच ने जबरन उसे बिस्तर पर गिराकर दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी कोच ने उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी।
सदमे में रही किशोरी, फिर जुटाई हिम्मत
घटना के बाद किशोरी कई दिनों तक डर और सदमे में रही। 6 जनवरी को उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने फरीदाबाद के महिला थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई।
कानूनी कार्रवाई और जांच
पुलिस ने मामले में POCSO एक्ट की धारा 6 और BNS की धारा 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस संबंध में महिला थाना एनआईटी की SHO माया कुमारी ने कहा—
“यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है। अभी जांच जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसलिए फिलहाल इससे अधिक कुछ कहना उचित नहीं होगा।”
News Scale Live का स्टैंड
यह खबर पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए, उपलब्ध पुलिस जानकारी और शिकायत के आधार पर प्रकाशित की जा रही है। आरोप सिद्ध होने तक आरोपी को दोषी नहीं माना जा सकता।
📌 अपडेट्स के लिए बने रहें — News Scale Live
सच • संवेदनशीलता • जिम्मेदारी








