चतरा। लावालौंग थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित मॉडल स्कूल में चोरों ने शनिवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कई कीमती सामानों की चोरी कर ली, साथ ही कई उपकरणों को क्षतिग्रस्त भी किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक भगीरथ मिस्त्री ने बताया कि चोर स्कूल के पिछले हिस्से से दीवार फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद पूरे परिसर में लगी हॉलोजन व बल्ब के तार काट दिए। स्कूल के कई स्थानों पर लगे सीसी कैमरों के तारों को भी काट डाला गया, जिससे रिकॉर्डिंग संभव नहीं हो सकी। चोरों ने कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर अंदर रखा स्मार्ट टीवी हथौड़ी से तोड़ दिया। इसके बाद स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहां रखे सामान को एक-एक कर बाहर निकालकर तितर-बितर कर दिया। चोरों ने डिब्बे में रखे सभी लॉकरों की चाबी निकालकर लॉकर खोले और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। स्कूल से दो कंप्यूटर सेट, एक साउंड बॉक्स, दो माइक व भारी मात्रा में खेल सामग्री चोरी की गई है। इसके अलावा चोरी के दौरान चोरों ने स्मार्ट टीवी, तार, आलमीरा, ताला, बॉलिबॉल नेट, बक्सा और उपस्थिति पंजी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन सीसीटीवी के तकनीकी खराबी के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा। प्रधानाध्यापक की ओर से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को लाइट, सीसीटीवी कैमरा और लॉकर चाबी की सटीक जानकारी कैसे मिली, यह बड़ा सवाल है। वहीं तीन दिन पहले थाना से सिर्फ तीन सौ मीटर की दूरी पर एक युवक से मोटरसाइकिल की छिनतई की भी घटना हुई थी।
थाना से सौ मीटर दूरी पर मॉडल स्कूल में बड़ी चोरी, स्मार्ट टीवी फोड़कर दो कंप्यूटर व खेल सामग्री गायब
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








