सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से, प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी, हर प्रखंड-पंचायत में लगेंगे शिविर

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

चतरा। जिला प्रशासन ने सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह विशेष जनकल्याण कार्यक्रम 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को डीएमएफटी हॉल में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक प्रखंड-पंचायत स्तर पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा शिविरों के सुचारू संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। 21 नवंबर को चतरा सदर प्रखंड के लेम पंचायत, गिद्धौर के गिद्धौर, हंटरगंज के जोलडीहा, प्रतापपुर के घोरदौड़, कुंदा के कुंदा, सिमरिया के जिरवा खुर्द, लावालौंग के रिमी, इटखोरी के कोनी, मयूरहंड के कदगांवाकला, कान्हाचट्टी के बांगोकला, पत्थलगड़ा के नावाडीह, टंडवा के राहम, नगर परिषद के वार्ड 1 और 13 (नगर परिषद परिसर) में तथा 22 नवंबर को चतरा प्रखंड के ब्राह्मणा, गिद्धौर के बरिशाखी, प्रतापपुर के हुमाजांग, कुंदा के सिकिदाग, लावालौंग के सिलदाग, सिमरिया के जबड़ा, इटखोरी  के धुना, मयूरहंड के फुलांग, कान्हाचट्टी  के कोल्हैया, पत्थलगड़ा के बरवाडीह, टंडवा के  सराढुु में, जबकी 24 नवंबर को नगर परिषद के वार्ड 2, 3, 4 का आयोजन शेल्टर हाउस डोमसितवा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ चतरा जहूर आलम, एसडीओ सिमरिया सनी राज, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मन्नू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक, एटीएम, बीटीएम और शिक्षा विभाग के सभी बीपीओ बैठक में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *