चतरा। जल ही जीवन है इस संदेश को लेकर विश्वभर में जल संरक्षण को लेकर अभियान चल रहा है, लेकिन चतरा जिला मुख्यालय स्थित नगवां मोहल्ला, शहीद विनय भारती पार्क और डीसी आवास के समीप चतरा-चौपारण मुख्य पथ पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिख रही है। यहां क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर अमृत समान पानी व्यर्थ बह रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घरों के नलों में पानी कम दबाव से आता है, लेकिन टूटी पाइपलाइन से लगातार पानी बहता रहता है। इससे न केवल जल की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़क पर कीचड़ और फिसलन जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। लोगों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत कर यह समस्या आसानी से दूर की जा सकती है। इस समस्या की सूचना कई बार स्थानीय लोगों द्वारा दी गई, लेकिन जल संसाधन व पेयजल विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की है। पत्रकार द्वारा मामले पर पीएचईडी विभाग के एसडीओ से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की जल्द मरम्मत करवाई जाए, ताकि जल बर्बादी रोकी जा सके और लोगों को पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
शहर में पाइप लीक से रोज़ बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी, विभाग बेखबर
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








