गुमला -मारवाड़ी समाज पोद्दार धर्मशाला गुमला सिसई रोड में आरएसएस द्वारा निकल गया भगवान बिरसा संदेश यात्रा का गुमला पहुंचने पर मारवाड़ी समाज के मानिंद पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे शहीद बिरसा मुंडा की जय-जयकार करते हुए भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया यहां बताते चलें कि भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा उनके पैतृक गांव उलि हातु से देहरादून तक के लिए संदेश यात्रा निकाली गई है इस मौके पर पोद्दार धर्मशाला के पास से आर एस एस,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी इस मौके पर संदेश यात्रा पर शामिल होने के लिए उपस्थित थे वहीं मारवाड़ी समाज द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल सचिव पवन कुमार गाड़ोदिया राजकुमार अग्रवाल शंकर लाल जाजोदिया विष्णु अग्रवाल अशोक अग्रवाल श्री भगवान गाड़िया बनवारी लाल अग्रवाल किशोर कुमार फोगला सुमित अग्रवाल प्रमोद साबू किशोर अग्रवाल पदम साबू,गोकुल अग्रवाल दिनेश अग्रवाल शंकर अग्रवाल उपस्थित थे
गुमला में भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा रथ का मारवाड़ी समाज,आर एस एस एवं विधार्थी परिषद द्वारा भव्य स्वागत करते हुए बिरसा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया*
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








