रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/लोहरदगा, एकगुड़ी (रियाडा के पीछे):ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन श्री मुकेश गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है, जो न केवल ज्ञान देती है बल्कि हमें अनुशासन, सोचने-समझने की शक्ति और सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करती है।उन्होंने छात्रों को बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपने व्यक्तित्व, चरित्र और भविष्य को मजबूत बना सकता है।श्री मुकेश गुप्ता ने एकता और सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए, क्योंकि एकता से ही समाज और देश प्रगति की ओर बढ़ते हैं।कार्यक्रम में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के इतिहास और इसके महत्व को समझते हुए यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा का सम्मान करेंगे और अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करेंगे।विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, ऊर्जा और जागरूकता के माहौल से भरा रहा।








