चतरा। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा टीवी शो तड़का बॉलीवुड में पंडितों को लेकर कथित अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का विरोध अब झारखंड के चतरा तक पहुंच गया है। उनके बयान से आहत कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज ने रविवार को शहर के केसरी चौक पर सुनीता आहूजा का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी की। पुतला दहन से पूर्व ब्राह्मण समाज ने हरलाल तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन जिला सचिव राजन पांडेय ने किया। बैठक में समाज के प्रदेश संरक्षक अमरेश गनक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक के बाद एक शांतिपूर्ण रैली हरलाल तालाब से निकाली गई, जो जतराहीबाग और गंदौरी मंदिर होते हुए केसरी चौक पहुंची। वहीं पर समाज के सदस्यों ने सुनीता आहूजा का पुतला दहन किया। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया एवं मंच से ब्राह्मण समाज की संस्कृति के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि सुनीता आहूजा ने जल्द माफी नहीं मांगी, तो समाज उनके विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगा। मौके पर प्रदेश संरक्षक दामोदर मिश्र, प्रदेश महामंत्री तुलेश्वर पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरोज पांडेय सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के सदस्य मौजूद थे।
टीवी शो में दिए बयान पर विवाद बढ़ा, ब्राह्मण समाज ने किया सुनीता आहूजा का पुतला दहन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








