हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा हाई स्कूल रोड से मनोज मिश्रा के घर तक प्रस्तावित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पिछले छह माह से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण की शुरुआत के बाद से ही काम में लगातार सुस्ती बनी हुई है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक द्वारा घटिया गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर संवेदक से सवाल किया, तो उन्हें जवाब मिला कि जितना पैसा मिला है, उसके अनुसार ही काम होगा। इस बयान से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। सड़क अधूरी रहने के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। आपातकालीन स्थिति में भी वाहन नहीं पहुंच पाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण धनंजय यादव, अनिल यादव, महेंद्र पासवान, पिंटू पासवान, श्रवण बसफोर, उज्जवल मिश्रा, सुनील यादव और मनोज मिश्रा ने निर्माण कार्य की स्थिति की जांच की और संबंधित विभाग से इसे जल्द पूर्ण कराने की मांग की, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
संवेदक की मनमानी से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य, आम जनता परेशान
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








