उमरा तीर्थयात्रियों से भरी बस आग की लपटों में घिरी; अधिकांश मृतक तेलंगाना के हैदराबाद क्षेत्र से — भारत सरकार ने 24×7 हेल्पलाइन जारी की
17 नवंबर 2025 — सऊदी अरब के मक्का से मदीना जा रहे उमरा तीर्थयात्रियों की बस देर रात एक डीज़ल टैंकर से टकराकर आग की भीषण लपटों में घिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि बस का ढांचा तक पहचान में नहीं आ रहा।हादसा मुफ्रिहात इलाके में रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। टक्कर के तुरंत बाद डीज़ल टैंकर में भयंकर आग लगी, जिसने पूरी बस को चपेट में ले लिया। बचाव दल को आग बुझाने में कई घंटे लग गए।
एकमात्र जीवित बचे भारतीय — हालत नाजुक
हादसे में मोहम्मद अब्दुल शोइब नामक भारतीय नागरिक गंभीर हालत में जीवित मिले। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक है।
अधिकांश मृतक हैदराबाद क्षेत्र से, तेलंगाना सरकार सक्रिय
पहचान के प्रारंभिक चरण में पता चला है कि मृतकों में ज़्यादातर तेलंगाना राज्य, विशेषकर हैदराबाद, करीमनगर, निजामाबाद से संबंध रखते हैं। तेलंगाना सरकार ने तुरंत अधिकारियों को— मृतकों की पहचान, परिजनों को सूचना, और शवों को वतन वापसी—की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार का हस्तक्षेप — 24×7 कंट्रोल रूम
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन जारी की है: हेल्पलाइन (सऊदी): 8002440003 ई-मेल: indiansinmadina@mea.gov.in








