इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक इंदिरा क्लब भवन के जर्जर हो चुकी संरचना के जिर्णाेद्धार को लेकर रविवार को भवन परिसर में नवयुवक जागरण संघ की ओर से बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जुगेश्वर दांगी ने की। बैठक में सचिव दिलीप साव, कोषाध्यक्ष कैलाश सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सिंह, संरक्षक श्याम प्रसाद सिंह, रत्न शर्मा, देवकुमार सिंह, जागेश्वर यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों ने भवन की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए इसके शीघ्र मरम्मत और संरक्षण की जरूरत बताई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिर्णाेद्धार अभियान में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान कई सदस्यों ने अपनी स्वैच्छिक सहयोग राशि भी जमा की। साथ ही पूर्वजों द्वारा दान की गई भूमि को उनके वंशजों के माध्यम से इंदिरा क्लब भवन के नाम रजिस्ट्री कराने पर भी सहमति बनी। अध्यक्ष जुगेश्वर दांगी ने कहा कि भवन के जिर्णाेद्धार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी और स्थानीय लोगों से सहयोग जुटाने हेतु अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से भी सहयोग का अनुरोध किया जाएगा। संरक्षक देवकुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा क्लब भवन इटखोरी की विरासत और सांस्कृतिक धरोहर है। वर्षों से यह सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है। इसके संरक्षण से आगामी पीढ़ी को भी लाभ मिलेगा। बैठक में डॉ. दुलार हजाम, टुन्नी सिंह, नगीन सिंह, गोपाल सिंह, अनिल सिंह, महेंद्र राम, अजय चौरसिया, बालगोविंद राम, अभय सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, शलिम अंसारी, अमरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
ऐतिहासिक इंदिरा क्लब भवन के जिर्णाेद्धार पर बैठक, व्यापक अभियान चलाने का निर्णय
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








