पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिंघानी में रविवार को ग्राम सिंघानी विकास समिति के तत्वावधान में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पत्रकार संजय राणा तथा संचालन प्रमोद दांगी ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कहा कि गांव के विकास के लिए सभी लोग तत्पर हैं। इसी क्रम में निर्णय लिया गया कि घर का गंदा पानी सड़क पर न बहाया जाए, ताकि सड़क को नुकसान न पहुंचे और स्वच्छता बनी रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर राम दांगी ने कहा कि परसोनिया नदी से पांडेयतरी तक की जर्जर सड़क को ग्रामीण श्रमदान के जरिए दुरुस्त करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम टोला के तालाब की सफाई की जाएगी और तालाब में गंदगी करने वालों पर सामूहिक जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में तालाब के मेड़ पर 500 से अधिक फलदार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पत्रकार सुजीत सिन्हा, दीपक राज, वार्ड सदस्य मोहम्मद इसराइल, शिक्षक अजय रजक, पिंटू केसरी, संजय दांगी, संतोष कुमार, शिव नंदन शर्मा, मुकेश पांडे, अजय दांगी, महेंद्र दांगी, मुकेश केसरी, राहुल कुमार, संतोष दांगी, अनिल कुमार, निर्मल कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, प्रभात कुमार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद शहीद, राजेश रजक, धनेश्वर दांगी, रोशन कुमार, सुनील कुमार दांगी, भुवनेश्वर दांगी, राहुल कुमार, प्रकाश केशरी, शंभू यादव, प्रेम दांगी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम विकास समिति की बैठक, स्वच्छता व सड़क निर्माण को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








