WhatsApp Group
Join Now


फोटो: एसपी को सौंपा गया आवेदन की प्रति
टंडवा (चतरा) शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डहू नवादा निवासी जगेश्वर यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर कांड संख्या 77/2025 के आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त कांड़ में संलिप्त जानलेवा हमलावर चंद्रजीत यादव, मणी यादव तथा पारो देवी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वे लगातार जान से मारने की उसे धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार भयभीत है। विदित हो कि लगभग छः माह पूर्व 8 मई को हुई दो पक्षों में जोरदार झड़प के दौरान जानलेवा हमला करने वाले लगभग आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। भुक्तभोगी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाते हुवे समर्पित आवेदन में उन्होंने मौजूद सभी तथ्यों को संलग्न किया है।








