
लग्न शुरू हो चुका है और लोगों में सोने की खरीदारी को लेकर क्रेज भी देखा जा रहा है. साथ ही सोने और चांदी की बढ़ती डिमांड का असर इनके दामों में भी देखा जा सकता है. रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार ( 2 फरवरी) को सोना और चांदी अधिक दामों पर खरीदा और बेचा जा रहा है. 2 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,440 रुपये और 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,616 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,800 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारी आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 300 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 74,800 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि बुधवार शाम तक चांदी 74,500 रुपये की दर से बिक्री की गई थी.
सोने की डिमांड बढ़ी, तो भाव भी बढ़ा
आशीष ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 200 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है . 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम बुधवार शाम 43,240 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 43,440 रुपये तय की गई है. यानी 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,400 रुपये के भाव से खरीदा था. आज इसकी कीमत 45,616 रुपये तय की गई है. 24 कैरेट सोने के भाव में 216 रुपए का इजाफा हुआ है.
सर्राफा बाजार में है रौनक
सर्राफा व्यापारी आशीष शर्मा कहते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल सीधा अब लोगों की जेब पर पड़ रहा है. शादी का सीजन चल रहा है, तो खरीदारी खूब हो रही. इस समय लोगों में चांदी के सिक्के व डिजाइनर गहने की डिमांड अधिक है. वहीं, रांची के मेन रोड़ के नवरतन ज्वेलर्स में खरीदारी करने आई श्रुति कहती हैं कि सोना बहुत ही महंगा हो गया है, लेकिन क्या करें शादी का घर है, तो गिफ्ट करने के लिए खरीदना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि सोने के साथ-साथ गिफ्ट के लिए चांदी का सिक्का भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो बजट में भी है.