जंगल से लावारिस ट्रैक्टर बरामद,अवैध गतिविधियों की आशंका

Anita Kumari
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्रगुरु लोहरदगा:जिले के कुडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़की चांपी के कलवाधोड़ा जंगल से शुक्रवार को पुलिस ने एक लावारिस महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद किया है।ट्रैक्टर पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी,जिसके चलते पुलिस ने वाहन को जब्त कर बड़की चांपी पुलिस पिकेट ले आई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के निचले हिस्से में एक बॉक्सनुमा संरचना बनाई गई थी,जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि जंगल के भीतर लकड़ी की अवैध कटाई या अन्य गैरकानूनी वस्तुओं के परिवहन में इसका उपयोग किया जा रहा था।बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और उसकी ट्रॉली अलग-अलग स्थानों से बरामद की गई हैं,जिससे यह मामला पुलिस के लिए एक पहेली बन गया है। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर के मालिक की पहचान और उसके उपयोग के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी हुई है।साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आखिर जंगल के भीतर ट्रैक्टर किसने और क्यों छोड़ा।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *