कुन्दा (चतरा)। कुन्दा प्रखंड मुख्यालय स्थित ललिता इंटरप्राइजेज में श्री सीमेंट के बैनर तले राजमिस्त्री मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स ऑफिसर प्रभात कुमार और टेक्निकल एक्सपर्ट आसित मन्ना ने उपस्थित मिस्त्रियों को श्री सीमेंट की गुणवत्ता, मजबूती और टिकाऊपन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान टेक्निकल एक्सपर्ट आसित मन्ना ने कहा कि “श्री सीमेंट घर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला ब्रांड है। कंपनी निर्माण कार्यों की मजबूती और दीर्घायु पर विशेष ध्यान देती है तथा गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करती। इस अवसर पर ललिता एंटरप्राइजेज के संचालक अनुज कुमार गुप्ता और वैष्णवी ट्रेडर्स के संचालक अंजीत कुमार ने बताया कि श्री सीमेंट तीन प्रमुख प्रकारों जंगरोधक, जुड़ाई और प्लास्टर कार्यों के लिए, रूफॉन, छत और स्लैब ढलाई के लिए, मार्बल सीमेंट, फिनिशिंग और विशेष निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी राजमिस्त्रियों को कार्य किट (करनी, साहुल आदि उपकरण) देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रामु यादव, सीकेन्द्र गंझू, अशोक यादव, मांशु सिंह, बलकेश प्रसाद, राजेश यादव, भोला कुमार दास, प्रदीप दास, संजय गंझू, वृक्ष गंझू सहित दर्जनों मिस्त्री मौजूद रहे।
श्री सीमेंट ने राजमिस्त्रियों को किया सम्मानित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








