हंटरगंज (चतरा)। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आईसीटी चौंपियनशिप-झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, हंटरगंज में प्रखंड स्तरीय आईसीटी चौंपियनशिप 2025 के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्रों की आईसीटी आधारित परीक्षा ली गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर कक्षा 9वीं एवं 10वीं के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इन चयनित छात्रों को अब जिला स्तरीय आईसीटी चौंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनूप कुमार, नोडल शिक्षक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, आईसीटी इंस्ट्रक्टर वीरेंद्र कुमार प्रजापति, कुंदन कुमार, विनय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार दास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक यादव की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रखंड स्तरीय आईसीटी चौंपियनशिप में छात्रों को किया गया सम्मानित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








