भंडरा। प्रखंड मुख्यालय बस्ती के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला दो दिवसीय ऐतिहासिक रास जतरा गुरुवार को संपन्न हो गया। रास जतरा का शुभारंभ भगवान राधा-कृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना कर की गई। दो दिवसीय रास जतरा के मौके पर बुधवार की संध्या सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राधा मोहन शर्मा, थाना प्रभारी रवि रंजन, एसआई पप्पू गुप्ता,किशोरी मोहन शर्मा,ईश्वरी मोहन शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। रास जतरा में रात भर सांस्कृतिक सागर में गोते लगाते रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुल्लास महतो म्यूजिकल ग्रुप के दर्जनों कलाकारो द्वारा अपने नृत्य संगीत से लोगों का खूब मनोरंजन कराया। रास जतरा में भंडरा, कसपुर, नौडीहा, सोरन्दा, सेमरा, धनामुंजी,भौंरों, नावाटोली सहित कई गांवों के खोड़हा मंडलियों ने भी शिरकत की। रास जतरा में लगे ईख, खिलौने व मिठाई की दुकानों में लोगों ने जम कर खरीदारी की।
दो दिवसीय ऐतिहासिक रास जतरा गुरुवार को संपन्न
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








