एक बड़ी खबर सामने आई है। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग युवती की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अरुण कुमार है जो कि पेशे से लेबर है और उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है, जहाँ 16 अक्टूबर को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि युवती रात आठ बजे के करीब अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद ही परिजनों ने पाटन थाना में आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या उसके परिचित अरुण कुमार ने की है। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 16 अक्टूबर की रात उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, विरोध करने पर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर युवती का मोबाइल, चप्पल और कपड़ा बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता प्यारी भुईंया, ग्राम लोडींगा टोला बहेड़ा थाना पाटन जिला पलामू के रूप में हुई है।सदर एसडीपीओ मानी भूषण द्वारा प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी गई, जिसमें थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय और एएसआई निलेश कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे।
नाबालिग युवती हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








