WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के बड़की नदी से अवैध बालू उठाव पर प्रशासन के बजाय वन विभाग ने रोक लगा दिया है। नदी के ऊपर वाले वन भूमि से माफिया ट्रैक्टर को लेकर नदी में पहुंच कर लगातार बालू उठाव कर रहे थे। परंतु प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा सकी। वन विभाग ने ट्रैक्टर आने-जाने वाले क्षेत्र में वृक्षा रोपण कर दिया। साथ ही रास्ते का घेराव भी कर दिया है। जिससे बड़की नदी से बालू का उठाव रुक गया। हालांकि बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर मालिक वन विभाग के घेराव के आस-पास नदी तक जाने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं। घेराव के बाद से नदी से बालू का उठाव नहीं हो पाने से बड़की नदी में बालू की परत जमी है। जिसे देख कर बालू उठाव करने वाले लोग नदी तक पहुंचने के फिराक में लग गए हैं।