लोहरदगा। लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में लोहरदगा पतरा टोली, बिजली ऑफिस के समीप संपन्न हुई। जिसमें विमरला माइंस के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सभी ट्रक मालिकों ने कहा कि आदर से विमरला सड़क की स्थिति बिल्कुल दयनीय है, पिछले लगभग डेढ़ महीने से लगातार हिंडाल्को कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं प्रबंधन को लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद सड़क को नहीं बनाया गया है। इससे ट्रकों को भारी नुकसान हो रहा है एवं ग्रामीणों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और कंपनी के अधिकारी भी दूसरे रूट से आ जा रहे हैं किंतु कंपनी के द्वारा सड़क नहीं बनाया जा रहा है। इसके अलावा रिचूघूटा साइडिंग जहां विमरला के ट्रक माल खाली करते हैं, रिचूघूटा के साईडिंग इंचार्ज गुड्डू तिवारी के द्वारा ट्रक चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है एवं वहां लाइन कटने पर चालान नहीं दिया जाता है। साईडिंग इंचार्ज का व्यवहार सभी के प्रति बहुत खराब है और वह बिहार से आकर यहां के लोगों का शोषण कर रहे हैं, गरीब आदिवासी गार्ड जो कंपनी रखी है उन गार्डाे से अपने बच्चों को दिनभर खेलवाते हैं। दूसरी ओर हिंडाल्को हेड ऑफिस लोहरदगा में कुछ कर्मचारी अपने चंद लोगों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं और एसोसिएशन की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि परसों एसोसिएशन के द्वारा चंदवा के ट्रक मालिको का अकाउंट ट्रांसफर जो कि 6 महीना से कंपनी रोक कर बैठी हैं। कंपनी कहीं ना कहीं फूट डालो और राज करो और आपस में लोगों को लडवा कर यहां पर राज करना चाहती है, जिसको एसोसिएशन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। एसोसिएशन ने स्पष्ट घोषणा की है कि जब तक विमरला की सड़क नहीं बनेगी तब तक विमरला माइंस की गाड़ियां अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। इसके अलावा जब तक रिचूघूटा साइडिंग की भी सड़क नहीं बनेगी तब तक भी गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा, इसके अलावा एसोसिएशन हिंडाल्को कंपनी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि हेसल साइडिंग की सड़क की स्थिति दयनीय है, सड़क नहीं बनाई गई तो ट्रकों का परिचालन बंद किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर अगर विमरला की सड़क नहीं बनाई गई तो दूसरे सप्ताह हिंडाल्को गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर अगर गुरदरी माइंस की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो गुरूदरी ट्रक मालिकों की बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन गुरदरी माइंस को भी बंद किया जाएगा। वहीं सेरंगदाग ट्रक मालिकों वार्ता से भाग रही है कंपनी। इसलिए कंपनी को एसोसिएशन हिदायत करती है कि एसोसिएशन किसी भी ट्रक मालिक के साथ, किसी भी माइन्स में अन्याय नहीं होने देगी अगर सही काम नहीं होता है तो कंपनी इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहेगी। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह सचिव रहमान अंसारी कोषाध्यक्ष अभय सिंह उपाध्यक्ष बरज सिंह रहमत अंसारी मनीष सिंह राजेश विश्वकर्मा मोहम्मद बबलू मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार राजेश शर्मा उपाध्यक्ष शशिकांत दास शह संजीव शर्मा सदस्य अजमल कुरैशी मनोज साहू साकेत कुमार गोपाल सिंह ,प्रेम नाथ उरांव संतोष कुमार आदिल कुमार यादव, रामायण प्रजाति. शंकर प्रजाति, स्रवण कुमार गुप्ता, उक एकबाल, अनाम,रामचरण साहू राकेश, नंद किशोर प्रसाद, बीरेन्द्र महतो, मुन्ना उक ज़ाहिद मोहम्मद बबलू, सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश मित्तल आदि उपस्थित थे। सभी ऑनरों ने एक स्वर से विमरल माइंस मे ट्रक बंद करने की सहमति प्रदान की।