गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर उपरटोला स्थित सूर्यमंदिर परिसर में भास्कर स्वलंबन क्लब में छठ पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक श्यामसुंदर दांगी तथा संचालन भाजपा नेता लखन दांगी ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने छठ पूजा मनाने को लेकर बारी-बारी से जानकारी दी और छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। पूजा के सफल संचालन को लेकर कमिटी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से उपेंद्र कुमार दांगी को छठ पूजा संचालन समिति का बनाया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने पूजा अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, राजूलाल वर्मा, भास्कर स्वलंबन क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, संटू कुमार, विकास कुमार, बैजनाथ दांगी, मुकेश दांगी, मनोज कुमार, विक्की कुमार, प्रभात कुमार सोनू, नीरज कुमार, शुभम कुमार, शिक्षक पवन कुमार, रंजित कुमार, नवीन कुमार, कपिल कुमार, सचिन कुमार, अंशु कुमार, आकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।