सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के पीरी में एचजी फाउंडेशन तथा निदान संस्था के सहयोग से कौशल शाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डॉक्टर नवेंदु शंकर तथा मुखिया उमेश राम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही संस्था द्वारा स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर 100 लोगों का एनेमिया जांच एवं 36 कुपोषित गर्भवती माताओं के बीच पोषण आहार भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के परियोजना प्रबंधक आरती भगत, परियोजना समन्वयक शंकर प्रसाद मेहता, रत्ना दास, सुनील कुमार सिंह, रानी कुमारी, रंजु कुमारी, बिनय कुमार, रेखा कुमारी, राहुल कुमार, रिंकू कुमारी, गायत्री कुमारी आदि ने संस्था द्वारा किए जा रहे भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक बताया। वहीं ग्रामीणों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की।