चतरा। पर्यटन निदेशक के निर्देश एवं उपायुक्त के आदेशानुसार 26 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस सप्ताह के अवसर पर चतरा जिले में पर्यटन जागरूकता हेतु साइकिल रैली एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साइकिल रैली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हेरुआ डैम तक आयोजित की गई। जिसमें खेलो इंडिया सेंटर के छात्र-छात्राओं एवं आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के समापन पर प्रतिभागियों को पर्यटन के महत्व के बारे में बताया गया।
साथ ही चतरा जिले के अंतर्गत अधिसूचित प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा की गई और यह भी बताया गया कि पर्यटन क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है तथा पर्यटन से जुड़े रोजगार के अवसर क्या-क्या हैं। इसके अतिरिक्त, पर्यटन पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में स्टेडियम में मौजूद युवाओं का स्वागत किया गया और पर्यटन के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर जिला खेल सह नोडल पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ अंकित कुमार, जिला पर्यटन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कैलाश राम एवं अंकित कुमार द्वारा युवाओं को पर्यटन के महत्व और इसके माध्यम से जिले में विकास एवं रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।