गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में अंडर-17 जूनियर नेशनल क्रिकेट के लिए ट्रायल का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इसमें राज्य भर से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल खेल में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झारखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी शामिल हुए। जहां उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए ध्यान एकत्रित करने की बात कही। ट्रायल क्रिकेट में 22 सदस्यी टिम का चयन किया गया। 15 खिलाड़ी टिम का हिस्सा होंगे, जबकि 7 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में चयन किया गया है। मौके पर नेशनल टेनिस क्रिकेट ऑफिशियल प्रेम राणा, आकीद खान, टंडवा से रामोतार राम समेत अन्य मौजूद थे।