पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक मंगलवार बाजार क्षेत्र में गांधी चौक के पास शाम में एक-एक शॉर्ट सर्किट से पोल पर लगे बिजली प्रवाहित कॉपर बिजली तार में अचानक आग लगी गई। आग लगते ही बिजली तार धू धू कर जलने लगगी जिससे साप्ताहिक मंगलवार बाजार करने पहुंचे राहगीरों व दुकानदार में भगदड़ मच गई। बिजली विभाग के कर्मी को सूचना मिलते हैं बिजली काट दी गई। जिससे गांधी चौक में बड़ा अनहोनी घटना होने से टला गई।