चतरा। दस दिनों पूर्व गुमशुदा नाबालिगों में एक और नाबालिग को परिजनों नें बरामद कर लिया है। ज्ञात हो की बाजारटांड़ निवासी गोविंद विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी 10 दिनं पूर्व घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। गोविंद विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे जमाई के मोबाइल में सोमवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से किसी ठाकुर का फोन आया कि सरस्वती नाम की लड़की भटक कर आ गई है। इसके बाद उक्त विषय की जानकारी हमने थाना प्रभारी को दिया और थाना प्रभारी के निर्देश पर हमलोग लोकेशन लेकर अंबिकापुर के लिए निकले और लोकेशन पर पहुंचकर बच्ची को बरामद किया। इसके बाद वापस लेकर थाना पहुंचे यहां सरस्वती ने बताया कि मैं अंबिकापुर अपने मौसी के घर जाने के लिए निकली थी, परंतु भटक गई। तब वहां एक नाई जाति के व्यक्ति ने मुझे अपने घर में पनाह दिया। घर के किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर याद नहीं रहने के कारण फोन भी नहीं कर पाई। बहुत मशक्कत से बड़े जीजा का नंबर याद किया तो घर वालों से संपर्क हुआ।