सड़क हुआ खेत में तब्दील, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोपा धान

NewsScale Digital
2 Min Read

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के रोहमर गांव स्थित पुल के 10 मीटर आगे पहली बारिश में ही सड़क बह कर खेत में तब्दील हो गया था। लेकिन इसके मरम्मती को लेकर किसी ने संज्ञान नहीं लिया। वहीं व्यवस्था से आक्रोषित रोहमर तथा सिंदूरवे गांव के ग्रामीणों ने रविवार को बारिश में बहे सड़क से बने खेत में धान की रोपाई कर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क लगभग दो माह पहले खराब हो चुका था। परंतु इतने दिन बितने के बाद भी अब तक सड़क मरम्मत नहीं किया गया है। इस सड़क से मोटरसाइकिल तो किसी तरह इधर से उधर हो जा रहा है। परंतु चार पहिया वाहन का आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि चतरा, गिद्धौर, पत्थलगडा जाने वाला मुख्य पथ है। इस पथ से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना रहता है। सिंदूरबे, मारंगी, बिशुनापुर गांव के स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने के लिए गांगपुर गांव होते गिद्धौर पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड प्रशासन के उदासीनता के कारण सड़क मरम्मत नहीं हो पाया है। साथ ही ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। धानरोपाई में शामिल किसानों ने विनोद यादव, कीरानी यादव, प्रदीप यादव, जितेंद्र यादव, महादेव यादव, रघु उरांव, अजय उरांव, मनोज उरांव, चरण राम आदि ने आक्रोष व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *