मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के कदगावां कला पंचायत अंतर्गत नरचाही लेढिया नदी पर बने पुलिया को पार करने के दौरान अचानक पुल के उपर तेज पानी के बहाव में स्विफ्ट कार बह गया। हालांकी उसमें सवार लोग किसी प्राकर बाहर निकलकर जान बचाया। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के डोमन राम अपने पिरवार के पांच सदस्यों के साथ शालेय गांव में अग्नि संस्कार में शामिल होने के उपरांत वापस कोडरमा लौट रहे थे। इसी क्रम में नरचाही के समीप लेढिया नदी पर बने पुलिया पार करने के दौरान घटना घटी। पुल पार करने के दौरान अचानक तेज गति से पानी का बहाव आने के कारण कार जेएच 10 एडब्ल्यू 7946 में सवार डोमन राम 64 वर्ष, रिंकी देवी 34 वर्ष, विशाल राम 27 वर्ष, ऊषा देवी 60 वर्ष सभी एक ही परिवार के कोडरमा निवासी निवासी हैं। राहगीरों एवं ग्रामीणों के मदद से सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकी पानी के तेज बहाव में कार बह गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मदद मांगी और उपायुक्त कृतिश्री जी के दिशा-निर्देश पर बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी आशीष प्रसाद सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों के मदद से पुल के नीचे डूबी कार को क्रेन से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने बताया की नदी में बड़े पुल निर्माण करवाने को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद को सामूहिक रूप से आवेदन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। स्थानीय विधायक, सांसद केवल वोट लेकर हम ग्रामीणों के साथ छलावा करते रहे हैं। कार सवार लोगों को बचाने में योगेश सिंह, संजय कुमार, बिरेंद्र राणा, सुरेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी, बिट्टू सिंह, आर्यन चंद्रवंशी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई।