गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत गिद्धौर गांव के पांडे टोला निवासी मिथिलेश दांगी उर्फ मिठू दांगी 40 वर्ष पिता प्रयाग दांगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिथलेश एनडीपीएस मामले में गिद्धौर थाना कांड संख्या 34/2025 का आरोपी था और 14 मई से फरार चल रहा था। जिसे थाना प्रभारी शिवा यादव ने गुप्त सेचना के आधार पर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।