दुलहन की मांग भरने के चंद घंटे में विवाह की खुशियां मातम में बदल गई…

newsscale
1 Min Read

ससुराल पहुंचने से पहले ही मिट गया दुलहन के मांग का सिंदुर

न्यूज स्केल डेस्क
भागलपुर/पटनाः कहते हैं इस जीवन का कोई भरोसा नही है, कब क्या हो जाय। कुछ ऐसा ही हो गया बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत खंजनपुर में, यहां दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी। जहां एक परिवार की विवाह खुशियां चंद घंटे में मातम में बदल गईं। खंजनपुर निवासी छगनलाल साहू 26 वर्ष की बारात धमतरी के कुर्रा गांव गई हुई थी। शादी की सारी सरमें धूमधाम से पूरी हुईं। सात फेरों के बाद दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र भी पहनाया फिर अचानक दूल्हे को अचानक सीने में दर्द हुआ। आनन-फानन में उसे अस्पातल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। ऐसे में मांग भरने के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया और ससुराल पहुंचने से पहले विधवा हो गई। इस घटना से दुल्हे व दुलहन के परिवार में मातम छा गया है। वहीं लोग भी कह रहे हैं की यह कुदरत का कैसा खेल की दुल्हन के हांथों की महंदी सुखने से पहले हीं उजड़ गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *