पति ने अपना और पत्नी की काट दी गर्दन…

newsscale
3 Min Read

पति ने अपना और पत्नी की काट दी गर्दन, एक की मौत एक गंभीर

न्यूज स्केल
कैमूर/भभुआ। इस आधुनिकता में मानसिक अवसाद से जूझते लोग तनाव की वजह से आत्‍महत्‍या का रास्‍ता चुन रहे हैं। एक मामला बिहार के कैमूर (भभुवा) जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहना गांव से आया है, जहां घरेलू विवाद में पति ने अपना और पत्नी का गर्दन काट दिया। जिसमें पत्नी की तो मौत हो गई। वहीं पति गंभीर अवस्था में जींदगी और मौत जूझ रहा है। मृतिका की पहचान खराना गांव निवासी धर्मेंद्र शाह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में पति धर्मेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार धर्मेन्द्र की शादी चांद थाना क्षेत्र के जिगीना गांव निवासी सुनीता से हिन्दू रीती रिवाज के साथ हुई थी। इनके दो पुत्रियां और एक पुत्र है। धर्मेंद्र के दो भाई और मां कोलकता में कई वर्ष से रहते हैं और धर्मेन्द्र भी कोलकाता में पहले रहता था। लेकिन कुछ दिनों से अपने परिवार को लेकर खरहना गांव में रह रहा था। वहीं 10 दिन पूर्व हिस्सा बंटवारा के लिए धर्मेन्द्र कोलकत्ता गया था। लेकिन कोलकाता में भाइयों द्वारा धर्मेंद्र को मारपीट कर भगा दिया गया। बीते बुधवार की रात धर्मेंद्र और उसकी पत्नी बच्चों को खाना खिला कर अलग कमरे में सुला दी। इसके बाद धर्मेंद्र ने अपना और पत्नी का गर्दन काट दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां सुनीता की मौत हो चुकी थी। दुसरी ओर सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने दमाद समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। मृतिका के पिता की मौजूदगी में ससुराल वालों ने सुनीता के शव का दाह संस्कार किया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *