हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के कोबना पंचायत अंतर्गत बहेरी स्थित एक घर के छत पर अचान हुए बज्रपात से षर की दीवार एवं छत छतिग्रस्त हो गई। वहीं घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गए। यह देख परिवार में अफरातफरी मच गई। हलांकी इस घटना में परिवार के लोग बाल-बल बच गए। बुधवार शाम मूसलाधार बारिश के बीच लोग अपने घरों में दुबके हुए थे, कि इसी बीच तेज कड़क चमक के साथ बज्रपात ने रामजी उर्फ भोला यादव के घर को अपना निशाना बनाया और छत पर बज्रपात हो गई। भोला यादव ने बताया कि घर पर वज्रपात हुई है। बज्रपात से पूरे मकान के छत और दीवार में दरारें आ गई और घर में लगे सभी विद्युत उपकरण भी जल गए।