चतरा। चतरा कॉलेज चतरा के बीएड संभाग स्थित प्रेक्षा गृह में रिजर्व बैंक एकीकृत ओम्बड्समैन कार्यालय रांची द्वारा बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सावधानियों को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता रिजर्व बैंक एकीकृत ओम्बड्समैन के मनोज रंजन ने किया। इस दौरान श्री रंजन ने रिजर्व बैंक एकीकृत ओम्डसमैन योजना 2021 के अंतर्गत की जाने वाली शिकायतो, शिकायत करने के माध्यमों के साथ वित्तीय लेनदेन, डिजिटल, इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सावधानियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अनेक वीडियो और पावर प्वाइंट दिखाए गए। तत्पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक एलएस डागरा, एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अहसन अहमद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।