जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी, जांच अभियान चलाने का निर्देश

newsscale
3 Min Read

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम 27 फरवरी 2025 में हुए टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सीटीओ में निहित सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करने हेतु महाप्रबंधक, आम्रपाली को निदेशित किया गया। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली को निदेशित किया गया कि परियोजनान्तर्गत रोड स्वैपिंग मशीन का अविलम्ब क्रय करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों को लेकर महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि कोलियरी क्षेत्र में कोयला का परिवहन में ऐसे वाहनों का उपयोग नहीं  किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार व कार्यालयवार कृत कार्रवाई की समीक्षा में अवैध खनन के विरूद्ध धीमी कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू, पत्थर, कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी व नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इटखोरी अंचल अन्तर्गत बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए, उन्हे नियमित रूप से कड़ी कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा 08 पत्थर खनन प‌ट्टों की प्रशाखीय मापी कार्य पूर्ण किये जाने की सूचना दी गई। उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक के पूर्व शेष चालू पत्थर खनन पट्टों का प्रशाखीय मापी पूर्ण कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।बताया गया कि 2023-2024 में खनिज लोड पकड़े गए 131 वाहनों को जप्त करते हुए 80 पर प्राथमिकी दर्ज की गई। अवैध परिवहन 85 वाहनों को जप्त कर 1882194 रुपया जुर्माना राशि वसूली गई है। वहीं 2024-25 में अब तक खनिज लोड 150 वाहनों को जप्त करते हुए 89 पर प्राथमिकी दर्ज की गई और जप्त 185 वाहनों से 2952823 रुपया की जुर्माना राशि वसूली गई। बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, दक्षिणी मुकेश कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा जहूर आलम, डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो, डीटीओ इन्द्र कुमार समेत सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *