न्यूज स्केल संवाददाता
दुमका। दुमा जिला अंतर्गत मंदिरों के गांव मलूटी में 5 जनवरी से तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें राज्य भर के 16 टीम में भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा व उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल शिकारीपाड़ा से जिला परिषद के दो जिप सदस्य, डीटीओ जयप्रकाश करमाली के अलावा शिकारीपाड़ा के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद थे। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला दुमका और लोहरदगा के बीच हुआ। उद्घाटन पर अपने संबोधन में दुमका सांसद ने कहा कि मलूटी पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस आयोजन से मंदिरों के इस गांव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है । मुझे भी खेल के प्रति काफी रुचि रही। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं जीवन मे खेल के महत्व के बारे में बताया।
मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी में 18 वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








