बीसीए B ने साईं वानटेन को 18 रनों से हराया

0
103

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में आयोजित लीग मैच मंगलवार को साईं वानटेन बनाम बीसीए बी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए बी ने 20 ओवर में छःविकेट खोकर 177 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी साईं वानटेन सात विकेट खोकर 20 ओवर में 159 रन हीं बना पाई। इस प्रकार बीसीए बी ने साईं वानटेन को 18 रनों से हराया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बीसीए बी के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम कुमार को दिया गया। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार व स्कोरर की सुमित ने निभाई। मैच में एसोसियेशन के सह सचिव आशुतोष, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, सदस्य मिथिलेश कुमार राय, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा, अंकित सिंह व अखिलेश कुमार मौजूद थे।