चतरा। शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उपायुक्त अबु इमरान के साथ उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी आदि ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलें। इसके अलावे जिला मुख्यालय में भी विभन्न स्थानों पर हर्षोल्लास पूर्वक बाबा साहेब की 132वीं जयंती मनाई गई।