गिद्धौर(चतरा)। प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैच में बुधवार को बीसीए जूनियर सी बनाम पिपरवार जूनियर के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए जूनियर ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के तरफ से सर्वाधिक रन रौशन कुमार 46 और सत्यमदेव ने 42 रनों का योगदान दिया। पिपरवार जूनियर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ कुमार 3 और नैतिक ने 2 विकेट लिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पिपरवार जूनियर ने मात्र 15 ओवर में एक विकेट खोकर 149 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। पिपरवार के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकास कुमार नाबाद 64 बॉल में 92 रन की पारी खेला। बेहतर प्रदर्शन के लिए विकास कुमार को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। अंपायर की भूमिका में रिशु राज गुप्ता और स्कोरर की भूमिका सुमित ने निभाई।