WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवा पंचायत के बूथ नंबर 164, 165, 166 में मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के माधम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के साथ बताया गया कि मतदान आपकी पहचान एवं आपका मत है। आप स्वतंत्र होकर बगैर किसी भय व लालच के मतदान करें। किसी के बहकावे एवं दबाव में मतदान नहीं करें। अदि कोई आप पर दबाव बनाता है, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। अभियान में जेपीएस दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा के साथ बीएलओ रिंकू कुमारी, रेणु देवी, सुनीता देवी एवं मतदाता उपस्थित थे।








