सिमरिया (चतरा)। झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चली। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी दंगल में उतरने वाले उम्मीदवारों में महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा, एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास, सीपीआई से सुरेश कुमार, बीएसपी से रामअवतार राम, जेएलकेएम पार्टी से जितेन्द्र कुमार, झारखण्ड पार्टी से लालकिशोर दास, निर्दलीय प्रत्याशियो में शंकर रजक, सदानंद भुइयां, बिनोद कुमार, विकाश कुमार और बिनय कुमार ने अपना नामांकन प्रपत्र सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज के समक्ष दाखिला किया है। सब से अधिक आठ लोगो ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार इस बार कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब सभी प्रपत्रों की जांच की जाएगी।
सिमरिया विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
By
newsscale
WhatsApp Group
Join Now
TAGGED:
चतरा न्यूज
Leave a comment








