झारखंड विधानसभा एवं इमामगंज (बिहार) विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

newsscale
2 Min Read

प्रतापपुर(चतरा)। झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 एवं बिहार के इमामगंज उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले के प्रतापपुर थाना परिसर में शुक्रवार को दोनो जिलें के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विशेष रुप से शेरघाटी एएसपी, इमामगंज एसडीपीओ, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, इमामगंज आंचल उप निरीक्षक तथा प्रतापपुर अचल निरीक्षक मौजूद थे। जिसमें शंतिपूर्ण चुनाव संपन कराने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया की झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की जाए, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब निर्माण को बंद करने के लिए शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की जाए व शराब भट्टी को संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाय। साथ ही बताया गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव एवं बिहार के इमामगंज विधानसभा के उपचुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन कराने के लिए इंटर स्टेट मिरर चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। जहां हर आने जाने वाले व्यक्ति की पहचान व जांच की जाएगी। इसके अलावे यह भी निर्णय लिया गया कि सरगना व दागी वारंटी फरारी और हिस्ट्री सीटर अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान को तेज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाय। बैठक में उपरोक्त के अलावे बिहार के इमामगंज, कोठी, सलैया, मनातू, बांके बाजार, रोशनगंज तथा झारखंड के कुंदा, हंटरगंज, प्रतापपुर व मनातू थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *