WhatsApp Group
Join Now
फरार तीन नामजद आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सेन्हा-लोहरदगा: मारपीट घटना के फरार आरोपी को सेन्हा पुलिस अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा.बिगत 18 जुलाई को सेन्हा में मोहर्रम पर्व पर मेला का आयोजन किया गया था.मेला के दौरान मेला स्थल के समीप हुआ एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच मारपीट में दिलकश अंसारी जख्मी हो गया था.जिस का इलाज के क्रम में मौत हो गया.घायल दिलकश अंसारी के परिजनों द्वारा पूर्व में घटना से अवगत कराते हुए तीन नामजद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. लेकिन घायल दिलकश अंसारी का इलाज के दौरान रांची रिम्स में 27 जुलाई को मौत हो गया.जिसकी सूचना पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शनिवार को घंटो एन एच 143 ए पथ लोहरदगा गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. वही मौत की सूचना पर पुलिस अपने कार्य में जुटी रही. और अपनी खुफिया तंत्र के माध्यम से आरोपी अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली वही बताया जाता है.कि आरोपी अभियुक्त मुर्शिद अंसारी के दोनो पुत्र मिस्कत अंसारी तथा अबु दाउद अंसारी को रांची के नया सराय तथा नासिर अंसारी के पुत्र आरिफ अंसारी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया है.जिसे नियम संगत कारवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. उन्होंने कहा मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद से तीनों आरोपी फरार हो गये थे.








