ईडी दफ्तर पहुंचे अरशद, की तनवीर आलम की भी गिरफ्तारी की मांग, पत्थर माफियाओं में मचा हडकंप, मामला राजमहल पहाड़ का

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

ईडी दफ्तर में आलमगीर आलम से हो रही पुछताछ, रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ी

न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डा/साहिबगंज। सुबे के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर सोमवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची पहुंचे। ज्ञात हो कि अरशद नसर द्वारा साहिबगंज जिले के राजमहल पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु व जिले में चल रहे सभी अवैध स्टोन माईंस व क्रशर को बंद कराने को लेकर एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या 23/2017 में ईडी के एडिशनल डायरेक्टर देव्रत झा द्वारा बीते माह हलफनामा दाखिल कर साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन की पुष्टि करते हुए इसकी किंगपिन सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मानते हुए जांच जारी रहने की बात कही है। इसी सिलसिले में अरशद नसर सोमवार को पत्थर कारोबारियों माफियाओं व भ्रष्ट पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों का काला चिट्ठा लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे। अरशद ने टेंडर कमीशन घोटाला में आलमगीर आलम के पुत्र सह कांग्रेसी नेता तनवीर आलम की भी गिरफ्तारी की मांग ईडी से की है। अरशद के ईडी दफ्तर पहुंचने से पत्थर कारोबारियों माफियाओं राजनीतिज्ञ व भ्रष्ट पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों की धड़कने तेज़ हो गई है। ये भी बताते चले की इसी ईडी दफ्तर में टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को रिमांड में लेकर पुछताछ जारी है। सोमवार को पीएमएलए कोर्ट ने आलमगीर आलम की रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब देखना है कि खनन घोटाला व टेंडर कमीशन घोटाला सुबे में और क्या क्या गुल खिलाती और किस किस को अपने चपेटे में लेती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *