पुलिस ने 40 लाख के 8 केजी अफीम के साथ एक नाबालिग को किया निरुद्ध, साथ ही मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

0
606

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर। पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के बलबल से पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये के 08 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध करने में सफलल रही। उक्त कार्रवाई एसडीपीओ सिमरिया अजय कुमार केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्त के साथ पुलिस टीम ने की है। एसडीपीओ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम बलबल पहुंची तो चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित बलबल मंदिर के समीप से बस का इंतजार कर रहे नाबालिक से शक के आधार पर पूछताछ करने के साथ तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल व आठ किलो गिला अफीम बरामद किया गया। जिसके बाद बालक को निरुद्ध कर विधिवत रूप से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस मामले में मुख्य अफीम तस्कर गिद्धौर पांडेयटोला निवासी मनोज पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने के साथ मुख्य तस्कर के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की माने तो अब तस्कर महिलाओं के बाद नाबालिगों को भी कुरियर के रुप में तस्करी के लिए उपयोग करने लगे हैं।